राहुल गांधी ने तटीय खनन निविदाएं रद्द करने की मांग की

नई दिल्ली. लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केरल, गुजरात और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के तटीय क्षेत्रों में ऑफशोर माइनिंग के लिए जारी निविदाओं को रद्द करने की मांग की। उन्होंने सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि तटीय खनन के कारण समुद्री जीवन पर गंभीर असर पड़ सकता है। राहुल गांधी ने पत्र में कहा कि सरकार ने बिना किसी कठोर पर्यावरणीय आकलन के निजी कंपनियों को तटीय खनन के ब्लॉकों के संचालन की अनुमति दी है, जो समुद्री जीवन के लिए खतरा साबित हो सकता है। उनका यह भी कहना था कि इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होगा, बल्कि मछुआरों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

RO No. 13467/9