राहुल गांधी भागीरथपुरा पहुंचे, पीडि़तों से मिल रहे…बॉम्बे हॉस्पिटल में भी मरीजों से की मुलाकात

इंदौर। भागीरथपुरा दूषित जल कांड से प्रभावित लोगों और मृतकों के स्वजन से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। सबसे पहले वे बाम्बे अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलने पहुंचे। बॉम्बे हॉस्पिटल में 5 से 6 मरीज अभी भर्ती है। राहुल गांधी के साथ अस्पताल में दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कमल नाथ भी हॉस्पिटल पहुंचे। मीनाक्षी नटराजन, सतनारायण पटेल, शोभा ओयो सहित कई बड़े नेताओं को अस्पताल परिसर के बाहर ही रोक दिया गया। राहुल गांधी अस्पताल में करीब 15 मिनट रहे। यहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। यहां के बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती के लिए रवाना हो गए। यहां वह पीडि़त परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी भागीरथपुरा में सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर कांग्रेस ने पीडि़त परिवारों से मुलाकात के लिए प्रशासन को चार घरों की सूची सौंपी है। इस दौरान कांग्रेस की ओर से दूषित जल कांड में जान गंवाने वाले सभी 24 मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी किया गया है।

RO No. 13467/10