
रेलवे में नौकरी के नाम पर घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई
पटना, 08 जनवरी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में फर्जी रेलवे नौकरी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में 15 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है । ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, यह घोटाला रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए पैसे हड़पने का है। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें जुडिशियल अधिकारी, वकील और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।
ईडी ने पटना, नालंदा और बेंगलुरु में पांच ठिकानों पर छापेमारी की है । इस मामले में सीबीआई ने पहले ही आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। ईडी की कार्रवाई से उम्मीद है कि मामले में शामिल मुख्य आरोपियों तक जल्द ही पहुंचा जा सकेगा। रेलवे क्लेम घोटाला एक बड़ा वित्तीय धोखाधड़ी है, जिसमें रेलवे हादसों में घायलों और मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके से मुआवजा हासिल किया गया। इसमें कई लोगों के नाम पर मुआवजा क्लेम किए गए थे, जबकि असल में वे हादसों के शिकार नहीं हुए थे। ईडी की इस कार्रवाई से राज्य और केंद्र सरकार के बीच एक संदेश जाएगा कि भ्रष्टाचार और वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



























