
कोच्चि। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999 के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोच्चि जोनल ऑफिस ने बुधवार को केरल और तमिलनाडु के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई महंगी लग्जरी गाडिय़ों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन से जुड़े एक बड़े रैकेट की जांच के सिलसिले में की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने यह छापेमारी शुरू की। जांच में पता चला है कि एक संगठित गिरोह लैंड क्रुजर, डिफेंडर, मसेराटी जैसी महंगी गाडिय़ों को नेपाल और भूटान के रास्ते भारत में गैरकानूनी रूप से लाकर रजिस्ट्रेशन करवा रहा था।प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया है कि इस रैकेट का संचालन कोयंबटूर से हो रहा था। गिरोह ने गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। ये वाहन अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के आरटीओ में फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड किए गए थे।
इसके बाद इन गाडिय़ों को एचएनआई (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स), जिनमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं, को बाजार से बेहद कम दामों पर बेचा गया। कई बार ये सौदे हवाला चैनलों के जरिए विदेशों से पैसों के लेन-देन के रूप में किए गए।




















