
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने दो अनाज कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई महराजगंज रोड स्थित धान व्यवसायी विश्वजीत जायसवाल के आवास तथा देव थाना क्षेत्र के देव मुख्य पथ पर स्थित राइस मिल संचालक नितेश कुमार के कार्यालय पर की जा रही है। इसके रांची के ठीकानों पर भी छापेमारी चल रही है। बताया जाता है कि विश्वजीत जायसवाल धान, मक्का और गेहूं के बड़े कारोबारी हैं और बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी अनाज की आपूर्ति करते हैं। वहीं नितेश कुमार राइस मिल के माध्यम से धान और चावल के कारोबार से जुड़े हुए हैं। पटना से पहुंची ईडी और आयकर विभाग की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ दोनों स्थानों पर पहुंची और एक साथ कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान फाइलों, दस्तावेजों और अनाज कारोबार से जुड़े लेन-देन के रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।अधिकारियों के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई फिलहाल जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला किस प्रकृति का है और आगे क्या कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को लेकर जिले में दिनभर चर्चाओं का माहौल बना रहा।



















