रेल महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने लक्ष्मणेश्वर महादेव में टेका मत्था

खरौद। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश रविवार को सपत्नीक आध्यात्मिक नगरी खरौद पहुंचे। धार्मिक और ऐतिहासिक पहचान वाले इस नगर में उनके आगमन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। अपनी यात्रा के दौरान महाप्रबंधक प्रकाश ने सबसे पहले प्रसिद्ध लक्ष्मणेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने शबरी मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा की और नगर की आध्यात्मिक एवं सांस्कृक्ति विरासत की सराहना की। लक्ष्मणेश्वर मंदिर में पं. शरदचन्द्र शर्मा एवं पुजारी पुष्पेंद्र मिश्रा द्वारा तथा शबरी मंदिर में पुजारी राजेश शर्मा द्वारा पूजन कराया गया। लक्ष्मणेश्वर मंदिर स्थित लक्षलिंग, स्तम्भों में बाली सुग्रीव युद्ध, अशोक वाटिका में हनुमान जी द्वारा सीता जी को राम जी की अंगूठी देने आदि का
रामायणकालीन शिल्प के साथ मंदिर के भीतर दो-दो शिलालेख में मंदिर की विस्तार से जानकारी एवं अन्य देवी देवताओं को देखकर वे अभिभूत हुए। वहीं छठी शताब्दी की ईंट से निर्मित प्राचीन शबरी देवी मंदिर में शबरी देवी के सामने विराजित धनुर्धारी राम-लक्ष्मण की मूर्ति, अर्धनारीश्वर आदि मूर्तियों को देखकर उन्होंने मंदिर की प्राचीनता का अनुभव किया। यात्रा के दौरान खरसिया, नया रायपुर, परमल कसा नई रेलवे लाइन की प्रस्तावित योजना पर भी चर्चा हुई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के समक्ष नगर से संबंधित महत्त्वपूर्ण मांग रखी। बताया कि यह लाइन खरौद के तिवारी पारा से जा रही है। इस नई लाइन में खरौद में एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाए। इसके लिए यहां मैदान के रूप में सौ एकड़ से अधिक शासकीय भूमि है। स्टेशन का नामकरण खरौद किया जाए।

RO No. 13467/ 8