जांजगीर। जुलाई 2025 से कई अहम वित्तीय नियम बदलने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। इनमें यूपीआई चार्ज बैक, तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग और पैन कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से तत्काल टिकट बुकिंग करने वालों को अब आधार ऑथेंटिकेशन कराना होगा। यह नियम जुलाई से लागू होगा। इसके अलावा, 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा ओटीपी भी जरूरी होगा। सरकार का मकसद टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है। साथ ही दलालों और फर्जी एजेंट्स की मनमानी पर रोक लगाना है। इन बदलावों से टिकट बुकिंग में गड़बड़ी की संभावना कम होगी। आम यात्रियों को सही समय पर टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। यूपीआई चार्ज बैक और पैन कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव होंगे। हालांकि इन नियमों की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले कन्फर्म होगा टिकट: अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था। इससे यात्रियों को टिकट कन्फर्म नहीं होने पर वैकल्पिक यात्रा या दूसरा टिकट बुक करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा। 1 जुलाई से शुरू करने की योजना है। शुरुआत में इसे कुछ खास ट्रेनों पर लागू किया जाएगा। सरकार ने पैन कार्ड नियमों में बदलाव किया है। 1 जुलाई से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आधार कार्ड अनिवार्य होगा। आपके पास आधार नहीं है, तो पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। इसके पिछले तर्क है कि इससे टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी। इनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें भी 31 दिसंबर तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनका पैन 1 जनवरी 2026 से इनएक्टिव हो जाएगा। अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद से सेविंग्स या टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोल और ऑपरेट कर सकते हैं। आरबीआई ने बैंकों को इसकी अनुमति दे दी। हालांकि, बैंक इसके लिए अपनी रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसी के अनुसार शर्तें तय कर सकते हैं। आरबीआई ने बैंकों से 1 जुलाई 2025 तक इन नए नियमों के मुताबिक अपनी पॉलिसी तैयार करने या फिर मौजूदा नियमों में बदलाव करने को कहा है। अब तक किसी भी उम्र के बच्चे अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक(गार्जियन) के जरिए सेविंग्स या टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते थे, पर ऑपरेट अभिभावक ही करते थे।10 साल से बड़े बच्चे खुद ऑपरेट कर सकेंगे बैंक अकाउंट।