
कोरबा। पखवाड़ा भर पहले हुई भारी बारिश के कारण तिवरता से लिटियाखार के बीच रोड का किनारा पूरी तरह नाले में तब्दील हो चुका है। इससे जोखिम बढ़ गई है। यहां से आवागमन के दौरान हादसे का डर बना हुआ है।
बताया गया कि यह मार्ग चैतमा से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 130 से जुड़ता है, जो पाली और दीपका के मुख्य मार्ग से भी संपर्क रखता है। इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग बस, कार और मोटरसाइकिल से सफर करते हैं। जहां सडक़ किनारा नाले में तब्दील हुआ है, वहीं एक अति संवेदनशील अंधा मोड़ भी स्थित है। इस मोड़ पर पहले भी कई सडक़ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, अब तक न तो कोई बैरिकेडिंग की गई है और न ही इस मार्ग की मरम्मत को लेकर कोई पहल हुई है।
इस मार्ग से आसपास के कई गांवों के सरपंच, जनपद सदस्य, जिला स्तर के जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण रोजाना गुजरते हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग का ध्यान अब तक इस ओर नहीं गया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि और हादसे न हों।