सवाई माधोपुर [एजेंसी]।राजस्थान के कई जिलों में इस समय कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। सवाई माधोपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण सुरवाल बांध के ओवर फ्लो होने से रविवार को एक गड्ढा बन गया। जिसके कारण जमीन धंस गई। बताया जा रहा है कि बांध के ओरफ्लो होने से करीब 2 किलोमीटर लंबी खाई बन गई है। अब पानी खेतों से होकर गुजर रहा है। इसके कारण सबसे अधिक नुकसान जड़ावता गांव को हुआ है। गांव के पास 2 किलोमीटर लंबी और 100 फीट से अधिक चौड़ी और 50 फीट से अधिक खाई बन गई। राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश इसी तरीके से जारी रही, तो स्थिति और खराब होने की संभावना है।जहां जमीन धंसी है वह कई एक कृषि योग्य क्षेत्र है। खेतों के उस पार से पानी इस खाई में बहने लगा है, जिसके कारण दो घर, दो दुकान और दो मंदिर भी ढह गए।लगातार बारिश के कारण बिगड़ते हालात ने लोगों चिंता में डाल दिया है। इस आपदा से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। बताया जा रहा है कि सेना और राहत बल इलाके में तैनात हैं और आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।जैसे की बांध के ओवरफ्लो और जमीन धंसने की खबर सामने आई, प्रभावित क्षेत्रों में हालात का दौरान करने के लिए स्थानीय विधायक और मंत्री करोड़ी लाल मीणा पहुंचे। अधिकारियों को मशीनों की मदद से पानी की दिशा मोडऩे के निर्देश दिए। हालांकि, स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अब मिट्टी का कटाव रोकना लगभग असंभव है।