
Raipur Chhattisgarh:रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद सुनील सोनी को साइबर ठगों ने धमकी दी है। ठगों ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी बताकर विधायक को फोन किया और कहा कि उनका मोबाइल नंबर पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के दौरान ट्रेस किया गया है। ठग ने विधायक को इस मामले में पूछताछ के लिए IB ऑफिस बुलाने की भी कोशिश की ।
विधायक सुनील सोनी ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को IB अधिकारी बताकर कहा कि उनका नंबर पहलगाम आतंकी हमले में ट्रेस हुआ है। विधायक ने तुरंत इसकी शिकायत रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह से की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
धमकी के बाद पुलिस अलर्ट
धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। रायपुर पुलिस फिलहाल मीडिया के सामने कोई बयान देने से बच रही है और कॉलर की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल पर विश्वास न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें ।























