रायपुर पुलिस ने गांजा तस्कर राकेश वर्मा की 1.5 करोड़ की अचल संपत्ति की जप्त

रायपुर। रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए सफेमा (SAFEMA) के तहत गांजा तस्कर राकेश वर्मा की करोड़ों रुपये की अवैध रूप से अर्जित अचल संपत्ति को जप्त किया है। यह कार्रवाई नारकोटिक अपराधों से जुड़े आरोपियों पर शिकंजा कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना खरोरा में दर्ज अपराध क्रमांक 308/25, धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत 20 मई 2025 को यह मामला सामने आया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना खरोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छड़िया में दबिश देकर आरोपी मोहन सिंह कोशले उर्फ राकेश (उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से 27.894 किलोग्राम गांजा, जिसकी बाजार कीमत लगभग 4 लाख 18 हजार 410 रुपये आंकी गई, जप्त की गई थी।

 

RO No. 13467/9