भगवान राघवेन्द्र के गुण का पालन करे: राजेश्री

जांजगीर चांपा। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज जिला बलौदा बाजार भाटापारा के ग्राम रेंगाडीह (जारा) में आयोजित राज्य स्तरीय भव्य मानस कुंभ महोत्सव 2025 के समापन अवसर पर उपस्थित हुए। ग्राम वासियों ने भजन कीर्तन के साथ राजेश्री महन्त जी महाराज एवं साथ में उपस्थित जैतुसाव मठ के न्याशी महेंद्र अग्रवाल तथा सदस्य अजय तिवारी जी का भजन कीर्तन के साथ अगवानी की। कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर अतिथियों ने भगवान राघवेंद्र सरकार की पूजा अर्चना की, स्वागतोपरांत उपस्थित स्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि -आप समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं भगवत भक्ति की प्राप्ति हेतु त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय मानस महोत्सव का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में अनेक स्थानों से बड़े-बड़े मानस मर्मज्ञ उपस्थित हुए होंगे उन्होंने आपको जो बातें प्रवचन के माध्यम से सुनाया है उनमें से जो कुछ अच्छा लगे उसे ग्रहण कीजिएगा। मनुष्य के जीवन की सार्थकता इसी में है कि हम भगवान राघवेंद्र सरकार के गुण का गायन करें, सुमिरन करें, चिंतन करें। गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने श्री रामचरितमानस में लिखा है कि रामहि सुमरिअ गावहि रामहि। संतत सुनिय राम गुण ग्रामहि । अर्थात राम का ही सुमिरन करें, राम का ही गुणगान करें। निरंतर राम का ही चिंतन करें। इससे आपका जीवन संवर जाएगा, मनुष्य का तन धारण करना सार्थक हो जाएगा। संसार के सभी देवी देवता भी भगवान राम के नाम का ही सुमिरन करते हैं। गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने लिखा है कि-जासु नाम बल शंकर काशी, देत सबहिं सम गति अविनाशी।
अर्थात भगवान शिव भी भगवान श्री रामचंद्र जी के नाम के आधार पर ही काशी में शरीर त्यागने वाले सभी जीवों को समान गति प्रदान करते हैं। लोगों को श्री अग्रवाल जी एवं तिवारी जी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से गांव के सरपंच तिरिथराम रात्रे, उप सरपंच गाजूराम साहू, पूर्व सरपंच पवन कुमार ध्रुव तथा श्रीमती केंवरा साहू, तुलसी साहू, शिवकुमारी ध्रुव, जमुना साहू, दरबारी ध्रुव, किशोर साहू, भगत राम साहू, गेंदराम साहू, गंगाराम साहू, तथा हर्ष दुबे सहित ग्राम वासी श्रोता समूह बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RO No. 13467/9