
जांजगीर चांपा। जिले के खोखरा स्थित जिला जेल में आज रक्षाबंधन का पर्व भावनाओं और अपनत्व के साथ मनाया गया,,जेल अधीक्षक डी.डी.टोंडर के निर्देश पर विशेष व्यवस्था की गई,,ताकि जेल में निरुद्ध कैदियों को अपने परिवार से मिलने और बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का अवसर मिल सके।
सुबह से ही जेल परिसर में रौनक नजर आई,,दूर-दराज गांवों और कस्बों से आई बहनें अपने भाइयों के लिए थाल में राखी,,मिठाई और स्नेह लेकर पहुंचीं,,जेल प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए बैरिकेड लगाकर एक-एक करके सभी को मिलने का अवसर दिया,,इस दौरान कई बहनों की आंखें भर आईं,,तो वहीं भाइयों के चेहरों पर लंबे समय बाद परिवार से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी,,रक्षाबंधन के इस मौके ने जेल की चारदीवारी के भीतर भी रिश्तों की मिठास घोल दी।