रामानुजगंज। बलरामपुर रामानुजगंज गिरफ्तार आरोपी का नाम – अली ख़ान उर्फ अली हुसैन अंसारी पिता स्व. क़ासिम अंसारी उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम खपरो थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड, हाल मुकाम ग्राम चंद्रनगर चौकी तातापानी थाना रामानुजगंज छत्तीसगढ़।
विवरण 14/07/2025 को थाना बलरामपुर क्षेत्रांतर्गत निवासरत पीडि़ता प्रार्थिया/पीडि़ता थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अली खान निवासी चंद्रनगर चौकी तात्तापानी जो कि पत्रकारिता का काम करता है के द्वारा वर्ष 2018-2019 से पीडि़ता के साथ जान पहचान बढ़ाकर मोबाईल फ़ोन से बातचीत करता था जो धीरे-धीरे अश्लील व आपत्तिजनक बातें भी करने लगा। तब पीडि़ता के द्वारा उससे बातचीत करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान वर्ष 2019 से जून 2025 तक प्रार्थिया/पीडि़ता को डरा-धमकाकर पीडि़ता व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर तथा पीडि़ता की शादीशुदा जिंदगी खराब कर दूँगा बोलकर धमकी देते हुए पीडि़ता के साथ कई बार बलात्कार किया गया। पीडि़ता अपने वैवाहिक जीवन बर्बाद न हो जाये सोचकर डर के कारण घटना के संबंध में किसी को नही बता पायी। बाद में आरोपी के द्वारा इसी बात का फायदा उठाकर पीडि़ता के साथ बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करने लगा। आरोपी अली खान पीडि़ता को डरा-धमकाकर कई बार पैसे भी ले चुका है तथा अब पीडि़ता को बदनाम करके इनके पति को गोली से मार देने की धमकी देकर पीडि़ता से 01 लाख रूपये की मांग कर रहा था। आरोपी अली खान के द्वारा पीडि़ता को आदिवासी समुदाय की महिला होना जानते हुए पीडि़ता का लगातार यौन शोषण कर प्रताडि़त किया जा रहा था। आरोपी अली खान के अत्याचार से काफी ज्यादा परेशान हो जाने के बाद पीडि़ता के द्वारा घटना के संबंध में थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट कराया गया। पीडि़ता कि रिपोर्ट पर आरोपी कथित पत्रकार के विरुद्ध थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 308(5), 351(3), 78, 64(2)(द्व) बीएनएस, 3(2)(1), कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की प्रारंभिक विवेचना पर आरोपी अली ख़ान के द्वारा घटना घटित किया जाना प्रथमदृष्टया सिद्ध सबूत पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध होने के 12 घंटे के भीतर ही आरोपी अली ख़ान उर्फ अली हुसैन अंसारी पिता स्व. क़ासिम अंसारी उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम खपरो थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड, हाल मुकाम ग्राम चंद्रनगर चौकी तातापानी थाना रामानुजगंज छत्तीसगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय सत्र न्यायालय रामानुजगंज के समक्ष पेश किया गया जहाँ से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया है।