
कोरबा। ग्राम बोकरामुडा स्थित शिव मंदिर परिसर में ग्राम वासियों द्वारा अखंड नवधा रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समस्त ग्राम भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है। आसपास के रामायण मंडली द्वारा कार्यक्रम में बढ़-चढक़र कर हिस्सेदारी की जा रही है।
कल सनातन संघर्ष समिति के जिला संयोजक अजय कुमार दुबे इस पावन कथा में रामायण श्रवण करने उपस्थित हुए । इस अवसर पर आपने उपस्थित ग्रामवासियों एवं मातृ-शक्तियों को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि प्रत्येक परिवार यह प्रतिज्ञा करें कि वो अपने घरों में अनिवार्य रूप से रामायण रखेंगे एवं अपने बच्चों को कम से कम एक घंटे उसका वाचन करवायेंगे। क्योंकि आज स्कूली बच्चों में ही सर्वाधिक भटकाव की स्थिति निर्मित हो रही है। साथ ही आपने सभी से एक साथ भोजन एवं एक साथ पूजा का भी आग्रह किया। इस अवसर पर अमरनाथ कौशिक के द्वारा सभी को भारत माता का चित्रण एवं पंच परिवर्तन का पत्रक भी वितरित किया गया। साथ में लखनलाल राठौर एवं छोटेलाल पटेल भी शामिल हुए।


















