
कोरबा: कोरबा जिले के कोरकोमा शिवनगर में कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान राजमीन बाई और जय सिंह के रूप में हुई है। वहीं, राजाराम, राजकुमार और चमेली बाई को गंभीर हालत में उपचार के लिए कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोगों ने एक ही स्रोत से कच्ची शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। प्रारंभिक जांच में कच्ची शराब जहरीली होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का रोष
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों ने क्षेत्र में चल रही अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की माँग की है।