Repo Rate Cut: RBI का आम आदमी को तोहफा, ब्याज दरों में 0.25% की कटौती; EMI का बोझ होगा कम

नई दिल्ली। RBI ने आज शुक्रवार को रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का एलान किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती करके आम आदमी को राहत दी है। गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई वाली MPC ने रेपो रेट 25 बीपीएस घटाकर 5.25% किया है। इस फैसले से होम लोन और अन्य लोन की EMI कम होने की संभावना है, जिससे लोगों पर वित्तीय बोझ कम होगा। रेपो रेट में कटौती से अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा, क्योंकि लोन सस्ते होने से मांग बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

RBI ने नीतिगत रुख ‘तटस्थ’ पर बरकरार रखा है। ग्रामीण मांग में लगातार सुधार जारी है। शहरी मांग में लगातार सुधार हो रहा है। RBI गवर्नर ने कहा कि गैर-खाद्य, बैंक लो और उच्च क्षमता उपयोग में वृद्धि के कारण निजी निवेश में तेजी के साथ निवेश गतिविधि स्वस्थ बनी हुई है।

RBI ने GDP बढ़ोतरी का कितना जताया अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के पूर्वानुमान को संशोधित कर 7.3% कर दिया है, जबकि पहले यह 6.8% था। वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के लिए, केंद्रीय बैंक ने अपने विकास अनुमान को 6.4% से बढ़ाकर 7.0% कर दिया। वित्त वर्ष 26 की चौथी तिमाही के लिए भी पूर्वानुमान 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया। इसी प्रकार, वित्त वर्ष 27 की पहली तिमाही के लिए अनुमान 6.4% से बढ़ाकर 6.7% कर दिया गया, जबकि वित्त वर्ष 27 की दूसरी तिमाही के लिए विकास दर 6.8% रहने का अनुमान लगाया गया।

RO No. 13467/9