एबीवीटीपीएस मड़वा में मनाया गणतंत्र दिवस, मुख्य अभियंता ने फहराया तिरंगा

जांजगीर चांपा । अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अभियंता एचएन.कोसरिया ने बलिदानी वीरों की शहादत को नमन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आलोक लकरा, एसडी. द्विवेदी, आरके.साव, एन.लकरा और आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष शशि कोसरिया व महिला मंडल के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर मुख्य अभियंता एचएन.कोसरिया ने अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह दिसंबर, वर्ष 2025 तक विद्युत संयंत्र ने 76.20 प्रतिशत पीएलएफ. एवं 80.82 प्रतिशत पीएएफ. अर्जित किया है। साथ ही माह नवंबर, वर्ष 2025 तक डीएसएम. चार्ज मेें 18 करोड़ 21 लाख 29 हजार रूपए अर्जित की गई है।
समारोह के मंच से मुख्य अभियंता ने कहा कि विद्युत संयंत्र प्रबंधन फ्लाईऐश के उचित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में फ्लाईऐश के निस्तारण का लक्ष्य 126 प्रतिशत की तुलना में 22 जनवरी 2026 तक 106.39 प्रतिशत फ्लाईऐश का उचित निस्तारण कर लिया गया है। इन उपलब्धियों के लिए उन्होंने संचालन-संधारण वृत्त, सिविल विभाग समेत विद्युत गृह के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक साथियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
उत्तम कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए मुख्य अभियंता ने कहा कि पॉवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया रायपुर में राज्य स्तर पर कार्यपालन अभियंता राजकुमार वर्मा को सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्युत गृह में स्थानीय स्तर पर सम्मानित होने वाले 10 समूह पुरस्कारों में शामिल अधिकारी-कर्मचारी, 24 व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी-कर्मचारी एवं 30 ठेकाश्रमिकों को बधाई देेते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

RO No. 13467/10