
कोरबा। बारिश के मौसम में शहर के साथ-साथ आसपास के इलाके में लगातार जीव जंतुओं का निकलना जारी है। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के कोरबा स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी 500 मेगा वॉच विद्युत केंद्र के गेट में मौजूद एक हैचलिंग को नोवा नेचर सोसाइटी ने रेस्क्यू करने के साथ कर्मचारियों को राहत दी।
वन्यजीवों के मामले में काम करने वाली समिति प्रमुख जितेंद्र सारथी ने बताया कि आज सुबह उनके पास यह सूचना पहुंची थी। सीएसईबी की कोरबा स्थित डीएसपीएम परियोजना के मुख्य गेट पर कर्मचारियों ने अजगर के बच्चे को देखा। वह अपनी हरकतों से लोगों को भयभीत कर रहा था। इसके साथ ही उसकी जान पर भी खतरा था। इस बीच एक कर्मचारी ने जितेंद्र को इस बारे में जानकारी दी। कुछ देर के बाद टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा उपाय पर अमल करते हुए हैचलिंग को अपने कब्जे में कर लिया। बताया गया कि हैचलिंग को उसके नेचुरल रेजिडेंस में छोड़ दिया गया है ताकि वह बिना किसी दिक्कत के वहां रह सके।