Digital Arrest का शिकार बने इंदौर के रिटायर अधिकारी, मनी लॉन्ड्रिंग कर डर दिखाकर 4.32 करोड़ ठगे

इंदौर सेवानिवृत्त मेडिकल अधिकारी को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर उनके साथ चार करोड़ 32 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठग गैंग ने ट्राई (टेलीफोन रेगुलेटरी अथरिटी) अफसर बनकर पीड़ित को फोन किया और मुंबई में 538 करोड़ के मनी लांड्रिंग केस में उनके लिप्त होने की धमकी दी।ठग ने बाकायदा उनके मोबाइल और आधार कार्ड नंबर बताए और यह भी कहा कि जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल द्वारा किए 538 करोड़ के गबन में भी उनके बैंक खातों का उपयोग हुआ है, इसके बदले उन्हें करोड़ों रुपयों का कमीशन मिला है।

RO No. 13467/ 8