न नपा चांपा में पेयजल संकट व विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक आयोजित

चांपा। नगर पालिका चांपा में ग्रीष्म ऋतु के दौरान संभावित पेयजल संकट और अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों को लेकर नपाध्यक्ष प्रदीप नामदेव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक. आयोजित की गई। बैठक में नपा उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह खटकर, सीएमओ भोला सिंह और नगर पालिका के अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य गर्मी के दौरान नगर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना और अन्य जनहितकारी कार्यों की समीक्षा करना था। इस दौरान पेयजल संकट से निपटने के लिए पहले से तैयारी करने के निर्देश दिए गए। नगर के जल स्रोतों की स्थिति की जानकारी ली गई और पेयजल टैंकरों की व्यवस्था करने की योजना पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही नगर में सफाई व्यवस्था, सडक़ निर्माण, स्ट्रीट लाइट्स के रखरखाव और लोक निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। नपाध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत न हो,
इसके लिए समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। सफाई अभियान को नियमित रूप से चलाने और खराब स्ट्रीट लाइट्स को जल्द ठीक करने के भी निर्देश दिए गए। चांपा नगर में हर साल गर्मी के दौरान पानी की समस्या गंभीर हो जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार समय पूर्व तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पानी के वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और जरूरत पडऩे पर अतिरिक्त जल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। नगरवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने और नगर को स्वच्छ व सुचारु रूप से संचालित करने की दिशा में नपा सक्रिय नजर आ रहा है। बैठक से उम्मीद की जा रही है कि पेयजल समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

RO No. 13467/9