फरार अमित बघेल पर ईनाम घोषित, तलाश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को फरार घोषित करते हुए उस पर ईनाम रखा गया है। उसे गिरफ्तार कराने में सहयोग करने वाले को 5000 रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
बता दें कि अग्र समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन एवं सिंधी समाज के आराध्य भगवान वरुण देव, साईं झूलेलाल के साथ ही समाज को लेकर अवांछित और विवादित टिप्पणी करने के मामले में अमित बघेल की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए वह फरार है। इसे लेकर जहां सरकार पर तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है किंतु कुछ पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में उसके ऊपर ईनाम घोषित करने के साथ ही छत्तीसगढ़ की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

RO No. 13467/ 8