पुल पर खड़े ब्रेकडाउन ट्रेलर से भिड़ी चावल लोड पिकअप, चालक फरार

कोरबा। नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक एक पिकअप की ब्रेकडाउन ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में लगभग 80 बोरी चावल लोड है। घटना के बद पिकअप चालक और हेल्पर फरार हो गए। माना जा रहा है कि गाड़ी में चोरी का चावल लाया जा रहा था। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है।
बांगो पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह 9 बजे यह घटना हुई। गुरसिया के नजदीक तान नदी का पुल एनएच पर बना हुआ है। आए दिन यहां से जुड़ी तकनीकी समस्याओं के कारण न केवल लोग परेशान होते हैं बल्कि गाडिय़ां भी फंस जाती है। हमारे संवाददाता ने बताया कि बुधवार को एक ट्रेलर आवागमन के दौरान यहां बिगड़ गया। तब से वह मौके पर ही मौजूद है। आज सुबह गुरसिया की तरफ से कटघोरा जा रही चावल लोड पिकअप सीजी-12बीएच-9569 काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी हड़बड़ी में चालक को कुछ समझ नहीं आया और पिकअप ट्रेलर से जा भिड़ी। गनीमत यह रही कि इस दौरान जन सामान्य की आवाजाही पुल से नहीं हो रही थी वरना नजारा कुछ और होता। दुर्घटना के बाद जो हालात निर्मित हुए, उसकी वजह से दो घंटे तक पुल पर जाम लग गया और नेशनल हाइवे पर निर्बाध आवागमन बाधित हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर बांगो पुलिस यहां पहुंची और जानकारी हासिल की। माना जा रहा है कि पिकअप में लोड चावल चोरी का ही होगा, इसलिए चालक और सहयोगी भाग निकले। पुलिस ने जांच-पड़ताल के साथ कार्रवाई करने की बात कही है।
पकड़े जा चुके हैं कटघोरा के कारोबारी
एक महीने पहले ही कटघोरा के पिता-पुत्र कारोबार को सूरजपुर जिले की लटोरी चौकी पुलिस ने चावल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। खबर के अनुसार उस इलाके की कुछ पीडीएस दुकानों से चावल की चोरी करने के साथ इसे आनन-फानन में ट्रांसपोर्ट किया गया। जांच में कई और मामले उजागर हुए।
नहीं हुआ सुधार
इधर एनएच पर तान नदी के पुल में एक्सपॉंशन प्वाइंट और कांक्रीट पैनल की दुर्दशा को लेकर आए दिन घटनाएं हो रही है। बार-बार इस तरफ ध्यान आकर्षण कराया गया लेकिन एजेंसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का दावा है कि हादसे के लिए असली वजह यही खराबियां हैं।

RO No. 13467/ 8