
कोरबा। एसईसीएल की 54वीं इंटर एरिया माइंस रेस्क्यू कंप्टीशन का आयोजन मध्यप्रदेश के जमुना-कोतमा क्षेत्र में किया गया। कुल 11 टीमें इसमें शामिल हुईं। एसईसीएल व डीजीएमएस ने मिलकर इसका आयोजन किया। सोहागपुर क्षेत्र ने प्रतियोगिता में बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कोरबा क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा। कोरबा क्षेत्र के ऋषभ सिंह को इस वर्ष पुन: एसईसीएल में सर्वश्रेष्ठ रेस्क्यू प्रशिक्षित व्यक्तिगत सम्मान मिला।
माइंस रेस्क्यू कंप्टीशन में सुरक्षा, सतर्कता, तत्परता से लेकर प्रत्युत्पन्नमति के साथ निर्णय लेने की क्षमता जैसे पहलू शामिल किए गए। इस आधार पर टीमों ने प्रदर्शन किया। मुख्य निर्णायक की भूमिका विपुल बिहारी सटियार, निदेशक (खान बचाव, रायगढ़ रीजन) ने निभाई। निर्णायक मंडल में केएम थिरुपति, उप निदेशक, परासिया क्षेत्र, के. जीवन कुमार उप निदेशक, वाराणसी क्षेत्र, भुक्या भदरु उप निदेशक, बिलासपुर क्षेत्र-1, शेख गुलाब उप निदेशक, रायगढ़ क्षेत्र और चिर्रा श्रीनिवास उप निदेशक, जबलपुर क्षेत्र रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे रामावतार मीना, उप महानिदेशक (पश्चिमाचल, नागपुर), जबकि अध्यक्षता एसईसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने की। विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार, उप महानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र, गाजियाबाद) उपस्थित थे। कार्यक्रम की मेज़बानी जमुना-कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ से लेकर समापन तक कई परंपराएं निभाई गई। सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि हमने कार्यक्षेत्र में सुरक्षा को महत्व दिया है और इस पर काम किया जा रहा है। इएक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।