पूर्णिया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में पूर्णिया पहुंचे। बायसी, अमौर और पूर्णिया सदर विधानसभाओं में रोड शो और नुक्कड़ सभाओं के जरिए से जनता से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला। पीके ने कहा कि सरकार चाहे जितना एसआईआर या एफआईआर करवा ले, जब जनता उसके खिलाफ हो जाती है, तो कोई ताकत उसे नहीं बचा सकती। प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार ने बिहार में एसआईआर कराया, मगर उससे क्या हुआ। किसी का नाम काटा, कुछ लोगों को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन जनता जब मन बना लेती है, तो ऐसे हथकंडों से कुछ हासिल नहीं होता। पीके ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी जुगत लगा ले, इस बार उसकी दाल नहीं गलने वाली। उन्होंने कहा कि 12 राज्यों में एसआईआर कराने के बावजूद भी लोगों का मूड नहीं बदला है। भाजपा अगर सोचती है कि डर और दमन के सहारे जनता को अपने पक्ष में रख लेगी, तो यह उसकी भूल है। अभी मैं बंगाल होकर आ रहा हूं, पिछली बार वहां भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी, मगर जनता ने नकार दिया। बिहार में भी अब यही होने वाला है।

RO No. 13467/7