कोरिया बैकुंठपुर। सडक़ सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, कोरिया द्वारा सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर में किया गया।
कार्यक्रम कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन, जिला पंचायत सीईओ डा आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में बैकुण्ठपुर एवं सोनहत विकासखण्ड के प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन उपरांत परिणाम घोषित किए गए। प्रथम स्थान रोहित तिर्की, सेजस बैकुण्ठपुर, 7000, द्वितीय स्थान प्रिंसी राजवाड़े, शा.उ.मा.वि. सलका, 5000, तृतीय स्थान गायत्री, सोनहत 3000 एवं सांत्वना पुरस्कार पाँच प्रतिभागियों को 2000-2000 रुपए देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि सडक़ सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और कानून से अधिक जरूरी स्व-अनुशासन है।अंत में नोडल अधिकारी विजयनाथ वाजपेयी ने सभी अतिथियों, निर्णायक मंडल एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।