कोरबा। चार दिन की चांदनी फिर अंधियारी रात वाले अंदाज में शहरी क्षेत्र की सडक़ों को मवेशियों से मुक्त करने का अभियान चल रहा है। कुछ दिन पहले नगर निगम की ओर से इस मामले में कार्रवाई की गई और अब हालात जस के तस हैं।
बुधवारी बाजार क्षेत्र के मुख्य सडक़ में कुछ समय पहले मवेशियों का कब्जा जिस अंदाज में हुआ करता था वही तस्वीर अभी भी बनी हुई है। बुधवार को यहां साप्ताहिक बाजार के कारण विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की आमदरफ़्त सुबह से शाम रात तक होती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि इलाके की सडक़ों को मवेशियों की दखल से मुक्त रखा जाए। लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। जैन मंदिर तिराहा के आसपास डिवाइडर पर मवेशियों का अघोषित कब्जा है। आमागमन करने वाले लोगों को इस बात का डर बना रहता है कि मवेशी कब अपनी जगह से उठ जाएं और विचरण करने लगे। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और कई बार ऐसा हो भी चुका है। जरूरत महसूस की जा रही है कि नगर निगम अपने वादे के तहत अभियान को सुचारू रूप से संचालित करें।