
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी बिलासपुर के छठवें दीक्षांत समारोह में कोरबा जिले में संचालित एके गुरुकुल कॉलेज की दो विद्यार्थियों को मेरीटोरियम अवार्ड पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों प्राप्त हुआ। कार्यक्रम मैं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव, उच्च शिक्षा मंत्री, कुलपति समेत अधिकारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। गुरुकुल के संचालक अक्षय दुबे ने बताया कि संस्थान की शुरुआत के प्रारंभिक वर्षों में ही हमारे आगे दो छात्रों को मेरीटोरियस अवार्ड प्राप्त हुआ। डिप्लोमा इन कंप्यूटर एजुकेशन में भूमिका साहू व एमए इकोनॉमिक्स में सचिन तिवारी में टॉप टेन में रहे। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल की पात्रता हासिल की। यह दोनों छात्र प्रथम बैच के थे जिन्होंने सफलता प्राप्त करने के साथ इस उपलब्धि को स्पर्श किया। विश्वविद्यालय स्तर पर अधिकतम अंक अर्जित करना यह दर्शाता है कि संस्थान ने शिक्षा के मूल्य को लेकर किस प्रकार से काम किया। संचालक सहित शिक्षकों ने मेरीटोरियस अवार्ड प्राप्त करने पर दोनों छात्रों को बधाई दी और कहा की संस्था के और भी विद्यार्थी इसी तरह से गुणात्मक प्रदर्शन करने में सफल होंगे।


















