
जांजगीर। दिल्ली के लाल किले के पास हाल ही में हुए कार ब्लास्ट के बाद देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चांपा रेलवे स्टेशन पर भी देर रात सर्च अभियान चलाया गया।
स्टेशन प्रबंधन और रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों की पहचान और सुरक्षा को लेकर विशेष चेकिंग की गई। वेटिंग रूम, प्लेटफार्म और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लगेज लेकर व स्टेशन परिसर में बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई। रेलवे सुरक्षा बल ने पेट्रोलिंग कर स्टेशन परिसर की निगरानी की और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
























