
इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने पैसे, शराब और गिफ्ट के आधार पर वोट देने वालों की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र को बेचने वाले ऐसे लोग ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली के रूप में पुनर्जन्म लेंगे। महू विधानसभा क्षेत्र के हसलपुर गांव में बुधवार को एक बैठक में की गई उनकी कथित टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्षी कांग्रेस ने विधायक की रूढि़वादी सोच के लिए आलोचना की।उषा ठाकुर ने लोगों से लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील करते हुए कहा, भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना और किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं के जरिए हर लाभार्थी के खाते में हजारों रुपये आते हैं। इसके बाद भी अगर वोट 1,000-500 (रुपये) में बिकते हैं, तो यह इंसानों के लिए शर्म की बात है।