चंदेला स्कूल में रनिंग वाटर योजना खराब

जनकपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गढवार के आश्रित गांव चंदेला में संचालित स्कूल में रनिंग वाटर योजना महीनों से खराब होने के कारण स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। बच्चे पानी के नदी का सहारा लें रहे है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में पानी पीने की व्यवस्था नहीं है, जिससे बच्चों को नदी-नालों में जाना पड़ता है। यह बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। जबकि पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए हम सभी ग्रामवासी कई बार पंचायत के चुने हुए पंच, सरपंच से गुहार लगा चुके है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिए, जबकि स्कूल के शिक्षकों ने भी ग्राम पंचायत गढ़वार के सरपंच से इस समस्या के बारे में जानकारी दी गई है पर निराकरण नहीं हुई है। वहीं शिक्षकों ने बताया कि पूर्व में स्कूल में रनिंग वाटर योजना के तहत पीने के पानी की व्यवस्था थी, लेकिन कई महीनों से यह खऱाब होकर बंद पड़ा है। जिससे बच्चे मजबूर होकर पास ही नदी में जाते है। शिक्षकों ने आगे बताया कि हम लोग बच्चों को नदी में जाने से रोकते है और उन्हें समझाइस भी देते है। विदित हो कि ग्राम पंचायत गढवार का आश्रित गांव चंदेला मध्य प्रदेश की सीमा से लगा होने के साथ ही घने जंगलों से घिरा हुआ है। जिससे इस क्षेत्र में आए दिन ख़तरनाक वन्य प्राणियों का विचरण होते रहता है। जिससे बच्चों के जन पर जंगली जानवरो का खतरा बना रहता है। ग्रामवासी और स्कूली शिक्षकों ने ग्राम पंचायत के पंच सरपंच से स्कूल में पीने की पानी का व्यवस्था करने की मांग करते हुए रनिंग वाटर की सुधार कराने का अनुरोध किए है। ताकि स्कूली बच्चों को पानी के लिए नदी का सहारा न लेना पड़ेगा। एक ग्रामीण मिठाई लाल ने बताया कि स्कूल में रनिंग वाटर के खऱाब होने की वजह से माध्यन्न भोजन पकाने के लिए भी रसोइया को नदी से पानी लाना पड़ता है वहीं स्कूल के प्रधान पाठक लाल बहादुर सिंह का कहना है कि रनिंग वाटर योजना पिछले कई महीने से खराब पड़ा है।

RO No. 13467/9