
जाँजगीर चांपा । जिला साहू समाज के दोबारा निर्विरोध निर्वाचित जिलाध्यक्ष और जैजैपुर क्षेत्र के विधायक बालेश्वर साहू की नि:शर्त रिहाई की माँग को लेकर साहू समाज ने राज्यपाल के नाम अतिरिक्त कलेक्टर जाँजगीर को ज्ञापन सौपा है। जिसमे सूक्ष्मता से जाँच कर नि:शर्त रिहाई की माँग किया गया है। ज्ञापन देने से पूर्व समाज के लोगो ने सरकार द्वारा की गई द्वेष पूर्ण कार्यवाही का विरोध किया है।
इस अवसर पर साहू समाज के वक्ताओं ने इसे साहू समाज को हतोत्साहित करने व युवा नेतृत्व को कुचलने का कुचक्र बताया आगे कहा कि साहू समाज को प्रताडि़त करना सरकार को भारी पड़ेगा समय पर उचित तरीके से साहू समाज जवाब देगी। इस अवसर पर हेमंत साहू कोषाध्यक्ष जिला साहू समाज,तहसील अध्यक्षगण मनोज साहू,राजेंद्र साहू,शिव कुमार साहू,रामचरण साहू,ईश्वर साहू,रामकुमार साहू,परिक्षेत्र अध्यक्षगण गजानंद साहू,जीत राम साहू,दशरथ साहू,भूपेन्द्र साहू,संतोष साहू,जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर साहू,हेमलता साहू,रत्ना साहू,सुभद्रा साहू,वीना साहू,सरोज साहू,चोला बाई साहू,हरप्रसाद साहू, बोधराम साहू,अशोक साहू,भारती साहू, रिखीराम साहू,भानु नाथ साहू,गणेश राम साहू, मनोज साहू,पवन साहू,राजकुमार साहू,दिनेश्वर साहू, सुरेश साहू,रामकुमार साहू, सकून साहू, सन्नी साहू,मनहरण साहू, इतवार साय साहू, ईश्वरी साहू, संजय साहू, बाबू राम साहू,जीत राम साहू, उमेश साहू शिव कुमार साहू,दौलत साहू, घासीराम साहू सहित सैकड़ो साहू बंधु उपस्थित थे।























