छात्रों को भारी परेशानियों का सामना-समाधान का इंतजार अब भी जारी
कोरिया बैकुंठपुर। जिले के अंतर्गत आने वाला सलका हायर सेकेंडरी स्कूल एक लंबे समय से जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। बरसात का मौसम शुरू होते ही स्कूल परिसर तालाब का रूप ले लेता है, जिससे छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रवेश द्वार के चारों ओर पानी ही पानी फैला होता है। यह समस्या कोई नई नहीं है — यह वर्षों से चली आ रही है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
जलभराव के कारण बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ता है। कई बार छात्र स्कूल आने से कतराते हैं, क्योंकि परिसर कीचड़ और पानी से भर जाता है। खासकर छात्राएं इस स्थिति में काफी असहज महसूस करती हैं। विद्यालय में खेलकूद और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित होती हैं। कई बार शिक्षक भी समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते, जिससे शिक्षण व्यवस्था चरमरा जाती है। गौरतलब है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने पिछले वर्ष सलका हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर मे बाउंड्री वॉल और जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने मंच से सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि जल्द ही इस दिशा में ठोस निर्णय लिया जाएगा बावजूद इसके आज तक इस समस्या को दूर करने में किसी ने ध्यान नहीं दिया। हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर के आसपास अवैध कब्जे के कारण भी पानी निकासी संभव नहीं है। परिसर के आसपास अवैध कब्जा कर सरकारी जमीन तथा सडक़ की जमीन पर दुकान बन जाने के कारण पानी निकासी संभव नहीं हो सकता है परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाना अति आवश्यक है अन्यथा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर बरसात के दिनों में समस्या बनी रहेगी। परिसर के आसपास के अवैध अतिक्रमण के संबंध में तहसीलदार बैकुंठपुर का पक्ष रखने के लिए उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन तहसीलदार बैकुंठपुर के द्वारा फोन रिसीव नहीं करने से उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।