संघ और भाजपा सरकार की साजिश से लहूलुहान हो रहा सनातन धर्म, जौनपुर में बोले अजय राय

जैनपुर, २१ जनवरी ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को कहा कि संघ और भाजपा सरकार अपनी तानाशाही से सनातन धर्म को लहूलुहान कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में कुछ पूंजीपतियों और गुजराती ठेकेदारों को काशी पर कब्जा दिलाने के लिए ऐतिहासिक धरोहरों, मंदिरों, देवी-देवताओं की मूर्तियों और अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमाओं को तोडक़र मलबे में फेंक दिया गया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को नगर के इंग्लिश क्लब में डा. काशीनाथ उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा व केराकत में फिजियोथेरेपिस्ट समीर हाशमी के स्वजन से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर प्रयागराज में हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा की। कहा कि वह सरकार के सनातन धर्म विरोधी कृत्यों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे। नोएडा में निर्माणाधीन माल के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में कहा कि जब जौनपुर में नाले में बहने से तीन लोगों की मौत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो इस मामले में क्या होगी। कहा कि कोडीनयुक्त कफ सीरप और प्रतिबंधित मांझे की बिक्री सरकार की निष्क्रियता का परिणाम है।

RO No. 13467/10