सोमवार से रेत उपलब्धता होगी जिले में सहज

प्रक्रियाओं को पूरा किया खनिज विभाग ने
कोरबा। सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्यों के मामले में रेट उपलब्धता को लेकर बनी हुई शिकायतों को दूर करने के लिए माइनिंग विभाग में कोशिश की है। अगले दो दिनों में इस व्यवस्था को सामान्य कर लिया जाएगा। इसके बाद शिकायत कम हो सकेंगे।
डिस्ट्रिक्ट माइनिंग डिपाटर्मेंट डिप्टी डायरेक्टर प्रमोद नायक ने तरुण छत्तीसगढ़ जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 स्थान पर रेत घाट स्वीकृत है। इसके माध्यम से आसपास कार्यों में कच्चे माल से जुड़ी हुई जरूरत पूरी होती है। सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से 20 स्थान पर रहते घाट पिछले समय अप्रूवल किया गया। प्रक्रियाओं की पूर्ति का कार्य किया जा रहा है और पूरी कोशिश है कि सोमवार यानी 24 नवंबर से इन स्थानों से होकर सेंड एक्सवेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि इलीगल माईनिंग से संबंधित मामलों में लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं और सरकार की व्यवस्था के तहत पेनल्टी भी की जा रही है। वित्त वर्ष 2025- 26 में अप्रैल से अब तक ऐसे अनेक मामलों में कार्रवाई करने के साथ प्रदर्शित किया गया है कि जो चीज निगम के दायरे से बाहर है उसे लेकर सख्ती होगी ही।

RO No. 13467/ 8