संजू देवी का पाली पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

कोरबा । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में अपना लोहा मनवा चुकी कोरबा जिले की बेटी संजू देवी का पाली पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। शिव मंदिर चौक पर बने विशाल स्वागत मंच में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएँ और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर चैंपियन संजू देवी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और जीत की खुशी में जयकारे लगाए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम ने संजू देवी की उपलब्धि को पूरे प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ‘संजू अब केवल पाली या कोरबा की नहीं, बल्कि पूरे देश की पहचान बन चुकी हैं। इनकी मेहनत और संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। ‘विधायक मरकाम ने संजू देवी को मंच पर 51 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की और भविष्य में हर संभव सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान और प्रोत्साहन देना समाज और सरकार की जिम्मेदारी है।

RO No. 13467/ 8