लखीमपुर। सावन का तीसरा सोमवार आज है और कल नाग पंचमी का त्यौहार है। जिसको लेकर लाखों श्रद्धालुओं के पौराणिक शिव मंदिर में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। यहां छोटी काशी में शिव मंदिर के पौराणिक महत्व को लेकर हर वर्ष लाखों भक्त सावन माह में भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक करते हैं। सावन के तीसरे सोमवार को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारियां पूरी कर ली है। नगर के सभी मार्गो पर बैरियर पर पुलिस तैनात है। श्रद्धालु शहर के बाहर ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को खड़ा कर पैदल ही शिव मंदिर आएंगे। रविवार को भारी संख्या में दूरदराज से आए श्रद्धालु मंदिर पर क्षेत्र में पहुंच चुके थे।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शिव मंदिर जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया था। शहर पूरी तरह से लाक होने के कारण शहर वासियों के साथ राहगीरों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

आज शहर में नही चलेंगे ई-रिक्शा , बंद रहेंगे स्कूल

श्रद्धालुओं की भीड़ और आवागमन की सुलभता के मद्देनजर शहर में ई-रिक्शा नहीं चलेंगे जो सोमवार रात तक बंद रहेंगे। जबकि सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूलो में अवकाश रहेगा।