कोरबा। सावन का महीना आस्था और भक्ति को बढ़ावा देने के साथ प्रकृति को आकर्षक बनाने का जरिया बना हुआ है। हर तरफ हरियाली की स्थिति ने वातावरण को खुशनुमा कर दिया है। सावन को समर्पित गतिविधियों के कारण बाजार भी गम है और हर तरफ रौनक दिखाई दे रही है। इससे व्यवसाय वर्ग खुश नजर आ रहा है।
ऐसा लग रहा है मानो पेड़ पौधे से लेकर फूल और पत्तियां सावन का स्वागत करने को आतुर है। नजरे बिल्कुल इसी अंदाज में है। कोरबा अर्बन और ग्रामीण क्षेत्र में तस्वीर कुछ इसी प्रकार की हैं। ऐसा लग रहा है मानो सब कुछ सावनमय हो गया है।
नगर क्षेत्र में महिलाओं के अलग-अलग संगठन हर दिन सावन उत्सव का आयोजन करने में व्यस्त हैं इस प्रकार के कार्यक्रम या तो किसी हाल में हो रहे हैं या तो नगर निगम या नगरी निकाय के सामुदायिक भवन में या फिर होटल में। मामला सावन उत्सव का है तो ऐसे में ब्यूटी पार्लर्स संचालकों की व्यवस्था बढ़ गई है। उनकी आमदनी में एक प्रकार से बुम आ गया है। सावन के साथ ही अगले महीने तीजा और कई त्यौहार है। इसके लिए साड़ी और अन्य कपड़ों के साथ-साथ कॉस्मेटिक आइटम की बिक्री में तेजी आने की बात कारोबारीयोन ने कही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कोरबा के बाजार में रौनक में और भी बढ़ोतरी होगी