
लखनऊ। लुलु मॉल के पास एक तेज़ रफ्तार एसयूवी ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे दोनों छिटक कर दूर जा गिरे। हादसे के बाद भी एसयूवी चालक ने वाहन नहीं रोका और स्कूटी उसकी गाड़ी में फंसकर कई किलोमीटर तक घिसटती रही। स्कूटी के घिसटने से सड़क पर चिंगारियां उठती रहीं, लेकिन आरोपी ने वाहन रोकने की कोशिश नहीं की। राहगीरों ने इस खौफनाक घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद एसयूवी मालिक और आरोपी इंजीनियर बृजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुशांत गोल्फ सिटी में रविवार को वाराणसी निवासी इंजीनियर ब्रजेश सिंह ने अपनी एसयूवी तेज रफ्तार में दौड़ा दी। एसयूवी की टक्कर से स्कूटी सवार भाई-बहन दूर जा गिरे और मामूली रूप से चोटिल हो गए। स्कूटी एसयूवी में फंस गई और 11 किलोमीटर तक घिसटती चली गई। पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। हजरतगंज निवासी प्राइवेट कर्मचारी मनीष सिंह रविवार देर शाम बहन तनु के साथ स्कूटी से तेलीबाग जा रहे थे। लुलु मॉल के पास एसयूवी की टक्कर से दोनों उछलकर दूर जा गिरे। काफी प्रयास के बाद चालक के नहीं रुकने पर मनीष ने पुलिस को सूचना दी।















