‘राम परिवार’ के मूर्तिकार ने किया कमाल, सिगरेट बट्स से बनाईं अनोखी आकृतियां, मुंबई में लगी प्रदर्शनी

अयोध्या। राम मंदिर के प्रथम तल पर प्रतिष्ठित ‘राम परिवार’ की प्रतिमाओं को आकार देने वाले मूर्तिकार प्रशांत पांडेय इन दिनों देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में धमाल मचा रहे हैं। कोलाबा के मस्कारा गैलरी में उनकी एकल प्रदर्शनी लगी है, जिसमें उन्होंने सिगरेट बट्स से बनाई विभिन्न आकृतियों को प्रदर्शित किया है।

इन सिगरेट बट्स को प्रशांत ने विभिन्न शहरों की सड़कों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों से एकत्रित किया है और अपने हुनर से लगभग साढ़े तीन लाख अनुपयोगी बट्स को मिलाकर अलग-अलग कलाकृतियां निर्मित की हैं। आठ जनवरी से शुरू हुई प्रदर्शनी 28 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने रामनगरी के लोगों को भी आमंत्रित किया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गत वर्ष पांच जून को राम मंदिर के प्रथम तल पर जिस राम परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्रतिष्ठित कराया था, उसमें स्थापित सभी छह प्रतिमाओं का निर्माण राजस्थान के जयपुर के प्रख्यात मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय, उनके भाई पुष्पेंद्र पांडेय व पुत्र प्रशांत पांडेय ने किया था। इसी परिवार ने छह पूरक मंदिरों की प्रतिमाएं भी बनाई हैं। ट्रस्ट के आमंत्रण पर यह परिवार सामूहिक प्राण प्रतिष्ठा में राम मंदिर भी पहुंचा था।

RO No. 13467/9