
जांजगीर-चांपा। बैंक में रुपए जमा कराने चाम्पा आ रहा धान व्यवसायी का कर्मचारी लूट का शिकार हो गया। बाइक सवार 3 लुटेरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। युवक से 11 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर लुटेरे फरार हो गए। घटना बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के पूछेली की है। पुलिस नाकेबंदी कर लुटेरों की पतासाजी में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करनौद निकासी धान व्यवसायी किरीत डड़सेना ने शुक्रवार 1 अगस्त को अपने कर्मचारी दीपेश देवांगन को बैंक में पैसा जमा कराने भेजा। दीपेश करनौद से बैग में पैसे लेकर यूनियन बैंक चांपा जाने के लिए बाइक से निकला। बैग में 11 लाख 80 हजार रुपए थे। दीपेश दोपहर करीब 1 बजे बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के पूछेली पहुंचा था। इसी दौरान एक बाइक में तीन युवक पहुंचे और दीपेश को रोककर रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। कर्मचारी ने अपने मालिक को सूचना दी और बम्हनीडीह थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को जानकारी मिलते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चौराहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। नकाबन्दी कर पुलिस द्वारा लुटेरों की पतासाजी की जा रही है। जिले के आलावा भटगांव, भिलाईगढ़, सारंगढ़ क्षेत्र में भी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकडऩे का दावा कर रही है।
चार घंटे विलंब से रिपोर्ट-लूट की वारदात दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है,
लेकिन दीपेश घटना के 4 घंटे बाद पुलिस थाना पहुंचा। शाम 5 बजे बम्हनीडीह थाना पहुंचकर दीपेश ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट कराने में इतनी देरी करने से घटना को लेकर पुलिस को संदेह भी हो रहा है। सवाल यह भी उठ रहा है कि दीपेश आखिर 4 घंटे तक क्या कर रहा था, और रिपोर्ट कराने में इतनी देरी क्यों हुई। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
हर पहलू से हो रही जांच
पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। नाकाबन्दी कर लुटेरों की पतासाजी की जा रही है। साथ ही सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
-विजय कुमार पाण्डेय, एसपी, जांजगीर चाम्पा