
श्रीनगर 3 नंवबर । जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया है। यह दोनों आतंकी ठिकानेपुराने हैं। तलाशीकेदौरान इन ठिकानों से कंबल, बर्तन, रसोई गैस, सिलेंडर और कुछ अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया था और इसी दौरान सुरक्षबलों ने यह बड़ी कार्रवाई की है। नष्ट किए गए ठिकानों में से एक ठिकानानेंगरीपोरा में तो वहीं दूसरा अहमदाबाद के जंगल में था।





















