
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत शनिवार शाम एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, साथ ही INSAS, SLR राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं। मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। शाम के समय सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। अब भी पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बावजूद इसके कि प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, सुरक्षाबलों का “ऑपरेशन मानसून” पूरी सक्रियता से जारी है। नक्सलियों की गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार जंगलों में सर्चिंग की जा रही है। इससे पहले, 18 जुलाई को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 6 नक्सलियों को मार गिराया था। वहां भी सटीक खुफिया इनपुट के आधार पर फोर्स की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों को घेर कर ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ के बाद AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए थे।
जिससे साफ होता है कि नक्सली संगठन अब भी आधुनिक हथियारों से लैस हैं। इसके अलावा, 5 जुलाई को बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में भी जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था। वहीं 26 जून को अबूझमाड़ के जंगलों में दो महिला नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इनमें से एक नक्सली सीमा, एरिया कमेटी मेंबर (ACM) थी, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था, जबकि दूसरी महिला नक्सली लिंगे उर्फ रांझू, पार्टी मेंबर और कुटुल LOS की सक्रिय सदस्य थी, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।