
सुकमा। सुकमा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं. यहां लगातार फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक को आघात पहुंच रहा है. सुकमा में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है. जिले के माओवादी ठिकाने से फोर्स ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. इसमें एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर भी बरामद किया गया है. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किए गए अभियान में यह सफलता मिली है.
दंतेशपुरम गांव से मिला नक्सलियों का गोला बारुद: सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक ऑपरेशन के दौरान हथियार और गोलाबारूद को बरामद किया. सुकमा पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि मंगलवार को भेज्जी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम गांव के पास से फोर्स को नक्सलियों का गोलाबारुद मिला. यह बरामदगी एक जंगली पहाड़ी से की गई, जब पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और जिला बल की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. सुकमा पुलिस से दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 55 जिलेटिन की छड़ें जब्त की है. इसके अलावा एक बीजीएल, एक 12 बोर की रायफल और 19 जिंदा गोलियां शामिल हैं. मंगलवार को ऑपरेशन पर निकले जवान बुधवार को वापस लौटे. सुकमा पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि नक्सलियों ने फोर्स को निशाना बनाने के लिए गोला बारूद जुटाए थे. फोर्स के एक्शन से नक्सलियों का प्लान धरा का धरा रह गया. फोर्स के इस एक्शन से नक्सलियों में हड़कंप जरूर मचा होगा. इस साल नक्सलियों की सारी प्लानिंग को पुलिस और फोर्स के जवान फेल कर रहे हैं.