रायपुर[एजेंसी]।छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में जनता की इच्छा है कि कांग्रेस का नेतृत्व भूपेश बघेल करें और आने वाले समय में भी वही करें। अगली लड़ाई भाजपा की सरकार के कुशासन और मोदी की गारंटी से है और यह ताकत सिर्फ भूपेश बघेल में है। रविंद्र चौबे ने कहा कि, हम सबको भूपेश बघेल का हाथ मजबूत करना है। जिस तरह 2013 से 2018 के बीच कांग्रेसियों ने मिलकर भाजपा की 15 साल की सत्ता को उखाड़ फेंका था, उसी तरह आने वाले समय में भी लड़ाई लडऩा है और राहुल गांधी का हाथ मजबूत करना है। अगर किसान की सरकार कोई बना सकता है, तो केवल भूपेश बघेल है। पूर्व मंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए संघर्ष भूपेश बघेल ने किया है। 2018 में सरकार बनाने के इसके साथ ही लगातार देश की राजनीति में राहुल गांधी प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी के साथ अगर कोई अड़ा हुआ है तो वह केवल छत्तीसगढ़ का नेता भूपेश बघेल है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कोई आवाज उठा रहा है, तो केवल और केवल भूपेश बघेल आवाज उठा रहे हैं।
इसके कारण आज उन्हें कितनी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। उनको लगातार तंग करने की कोशिश हो रही है। ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स की कार्रवाई उन पर, उनके परिवार और कांग्रेसियों पर की जा रही है। रविंद्र चौबे ने कहा कि, ईडी वाले ये समझ ले कि कांग्रेस पार्टी का यह नेता है। महात्मा गांधी के रास्ते में चलने वाला नेता है। अंग्रेज से नहीं डरे तो इन काल अंग्रेजी से डरने वाले नेता नहीं हैं। लगातार भूपेश बघेल को तंग करने की कोशिश की गई, उनके बेटे को परेशान किया जा रहा है। ईडी वाले भी सुन ले छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नेता भूपेश बघेल शेर है। यह डरने वाला नेता नहीं है। ईडी वाले प्रधानमंत्री को सूचना दे दें कि भूपेश बघेल डरने वाला नहीं है। न भूपेश बघेल का कोई समर्थन डरने वाले है।