सनसनीखेज लूट! बस से 30 लाख रुपए और चांदी के सिक्कों से भरा बैग पार, कारोबारी टॉयलेट गए और हो गया खेल!

कांकेर :कांकेर जिले में एक बड़ी उठाईगिरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। जगदलपुर से रायपुर जा रहे एक सराफा कारोबारी का लगभग 30 लाख रुपए की नकदी और चांदी के सिक्कों से भरा बैग मनीष ट्रेवल्स की बस से गायब हो गया।

कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर निवासी मोती लाल जैन (73) 13 दिसंबर की रात करीब 11 बजे बस (क्रमांक CG 07 CK 9691) में सवार हुए थे। वह लोअर सीट नंबर एल-19 पर बैठे थे। उनके बैग में 29 लाख 6 हजार रुपए नकद और 328 ग्राम चांदी के सिक्के रखे थे।

टॉयलेट ब्रेक में हुआ बड़ा कांड

रात करीब 3:45 बजे बस कांकेर के पास नई मकड़ी ढाबा पर रुकी। सराफा कारोबारी मोती लाल जैन टॉयलेट जाने के लिए बस से नीचे उतरे और जल्दबाजी में अपना कीमती बैग सीट पर ही छोड़ दिया

टॉयलेट ब्रेक में हुआ बड़ा कांड

रात करीब 3:45 बजे बस कांकेर के पास नई मकड़ी ढाबा पर रुकी। सराफा कारोबारी मोती लाल जैन टॉयलेट जाने के लिए बस से नीचे उतरे और जल्दबाजी में अपना कीमती बैग सीट पर ही छोड़ दिया

करीब 4-5 मिनट बाद जब वे बस में लौटे, तो उनके होश उड़ गए। बैग की चेन खुली हुई थी और उसके अंदर रखा सफेद थैला गायब था, जिसमें पूरी नकदी और चांदी के सिक्के थे। इस सनसनीखेज चोरी की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बस में सवार अन्य यात्रियों से पूछताछ की। पुलिस ढाबे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि चोरी बस के अंदर मौजूद किसी यात्री ने की है या किसी बाहरी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RO No. 13467/9