कोरबा । कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में भीड़ बढऩे के साथ ही फॉर्मेसी में दवा लेने लंबी कतार लग रही है। ऐसे में लोगों को घंटों तक लाइन में खड़े रहकर परेशान होना पड़ता है। भीड़ कम करने के साथ ही सीनियर सिटीजन और बच्चों को पकडक़र दवा लेने पहुंची महिलाओं को राहत देने अब अलग काउंटर खोला जा रहा है। जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल बनने के बाद से सुविधाएं बढऩे के साथ ही इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्तमान में औसतन 8 सौ मरीज प्रतिदिन अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ओपीडी में जांच और इलाज के बाद लगभग शत-प्रतिशत मरीजों को अस्पताल के फॉर्मेसी से मुफ्त दवा का वितरण किया जाता है, इसलिए सुबह से लेकर रात तक फॉर्मेसी के सामने इलाज करा चुके मरीजों की लंबी कतार लगती है। खासकर ओपीडी के टाइमिंग में दवा लेने ज्यादा मरीज खड़े रहते हैं।
ऐसे में लंबी कतार होने से मरीजों और उनके परिजन को घंटों तक खड़े रहकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान ज्यादा परेशानी सीनियर सिटीजन और गोद में बच्चा पकडक़र लाइन मेें लगी महिलाओं को होता है। इसके मद्देनजर अब अस्पताल प्रबंधन द्वारा फॉर्मेसी में सीनियर सिटीजन व बच्चा गोद में रखे महिलाओं के दवाई लेने अलग से काउंटर तैयार किया है। जल्द ही फॉर्मेसी में स्टाफ बढ़ाकर उक्त काउंटर से पात्र लोगों को दवाई वितरण किया जाएगा। मरीजों की सुविधा के लिए अलग काउंटर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रविकांत जाटवर के मुताबिक अस्पताल के फॉर्मेसी के सामने दवा लेने मरीजों की लंबी कतार लग रही थी। ऐसे में भीड़ कम लगे और सीनियर सिटीजन व बच्चों को लेकर पहुंची माताओं को परेशानी न हो, इसके लिए उनके लिए अलग से काउंटर तैयार किया है, जहां से उन्हें अविलंब दवाइयां उपलब्ध हो जाएगी।