
चांपा । अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत ताप गृह मड़वा में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही एक ट्रक चालक की गाड़ी के नीचे दबकर मौत की खबर सामने आई थी, वहीं अब 15 जनवरी को एक और मजदूर की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात काम के दौरान हुई। मड़वा प्लांट में कार्यरत प्राइवेट ठेका कंपनी दत्ता कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले मजदूर गणेश राम यादव की ड्यूटी के दौरान हादसे में जान चली गई। बताया जा रहा है कि साइट पर काम करते समय बास्केट सीलिंग पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल मजदूर को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पहचान गणेश राम यादव पिता लखनलाल यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी चुहिया, थाना बालको, जिला कोरबा के रूप में हुई है। हादसे में उसे कमर और दाहिनी आंख में गंभीर चोटें आई थीं। आनन-फानन में उसे चांपा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को शासकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सबसे गंभीर सवाल यह है कि मजदूर की मौत के बाद भी ठेका कंपनी के जिम्मेदार लोग अब तक अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि ठेका कंपनी और ठेकेदार मृत मजदूर के परिवार को क्या मुआवजा और न्याय दिलाने की पहल करते हैं।



















