
नई दिल्ली। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार को 22वीं मौत सामने आई। एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती भागीरथपुरा निवासी 59 वर्षीय कमला बाई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि दूषित पेयजल से यहां 3300 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। इनमें से कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। मकान मालिक मनोज कुमार के अनुसार, कमला बाई करीब एक माह पहले ही पति तुलसीराम के साथ उनके यहां किराये से कमरा लिया था। दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। छह जनवरी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। स्वजन ने उन्हें संजीवनी क्लीनिक में दिखाया। प्राथमिक उपचार व दवाइयां देकर वहां से घर भेज दिया गया।
आखिरकार तोड़ दिया दम
स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में पहुंची और मरीज को ओआरएस व कुछ गोलियां दीं, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। सात जनवरी को स्वजन एमवाय अस्पताल ले गए, डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। तमाम प्रयासों के बावजूद नौ जनवरी की सुबह कमलाबाई ने दम तोड़ दिया।





























