अलीगढ़। शहर के पॉश इलाके स्वर्ण जयंती नगर में उस समय हंगामा हो गया जब जूस पीने आई लड़की ने विक्रेता को जूस में थूकते हुए देख लिया। टोकने पर अन्य ग्राहकों ने भी इस हरकत का विरोध किया। मामला बिगड़ता देख विक्रेता साथी समेत गल्ल साफ कर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर हिन्दूवादी व अन्य आस पास के लोग पहुंच गए। मौके पर हंगामे के साथ नारेबाजी हुई। मौके पर लोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए तोड़फोड़ कर दी। दुकान का काउंटर पलट दिया। फल आदि सामान सड़क पर आ गए। हंगामें की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। हालांकि लोगों का कहना था कि आरोपी युवक ने खुद ही काउंटर गिराया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। लोगों ने युवक का नाम असाब अहमद निवासी बहराईच बताया। साथ ही बताया कि वह अपना नाम मोनू बताता था। लोगों की आखों में धूल झोंकने के लिए कलावा बांधता था।
घटना करीब सवा सात बजे की बताई गई है। एडीए कॉलोनी की रहने वाली प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए जूस लेने आई थी। दुकान पर आठ-दस ग्राहक थे। एक लड़की ने जूस का आर्डर दिया। विक्रेता ने जूस का गिलास नीचे किया तो लड़की ने काउंटर से ऊपर उठ कर देखा तो वह उसमें थूक रहा था। विक्रेता की इस हरकत पर लड़की के होश उड़ गए। उसने और अन्य ग्राहकों ने विक्रेता को विरोध किया। महिला के मुताबिक हंगामा बढ़ता देख विक्रेता ने गल्ले से रुपये उठाए और अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला। शोर होने पर आस पास के लोग जमा हो गए। मौके पर हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोग पहुंच गए। मौके पर जमकर नारेबाजी हुई।